बागेश्वर:दहलते जंगल जिले में अब तक 138 वनाग्नि की घटना,198 हेक्टेयर जंगल प्रभावित,पूरा घाटी क्षेत्र धुंध की चपेट में
बागेश्वर जिले में फायर सीजन शुरू होते ही बढ़ती गर्मी के साथ वनाग्नि की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है जिले में अब तक 138 जंगलों में आग की घटनाएं रिकार्ड हुई है जिसमे 198हेक्टेयर जंगल को नुकसान भी रिकार्ड हुवा है,वहीं अगर अलग अलग वन रेंज की बात करें तो गडखेत रेंज में अब तक 36हेक्टेयर,कपकोट रेंज में 32हेक्टेयर,बागेश्वर रेंज में 29हेक्टेयर,बैजनाथ रेंज में 21हेक्टेयर,धरमघर रेंज में 20हेक्टेयर जंगलों को नुकसान का डाटा रिकार्ड है।
इन वनाग्नि की घटनाओं का सीधा प्रभाव पर्यावरण में भी पढ़ता दिख रहा है बागेश्वर नगर हो या गरुड़ नगर पूरा इलाका जंगल में लगी आग के चलते धुंध के आगोश में है और तो और सामने की पहाड़िया और घर तक नजरों में नहीं आ रहे अब तो बस बारिश का इंतजार है ताकि जागलों में लग रही आग ठंडी हो सके और वातावरण में फैल रहा प्रदूषण खत्म हो।