बागेश्वर: कांग्रेस ने नगरपालिका क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिसर में की नारेबाजी दिया ज्ञापन
नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर जिला महा मंत्री संगठन कवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका परिसर में पहुंच की नारेबाजी दिया सांकेतिक धरना और 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।
निवेदन इस प्रकार है कि बागेश्वर नगर में काफी लम्बे समय से निम्न समस्याए लगातार बनी हुई है।
1- सस्यू गोमती घाट और बागनाथ मंदिर परिषद में रोजाना सफाई करवाई जाए और वहां सदैव के लिए एक स्थाई कर्मचारी की न्युक्ति की जाए।
2- नगर के व्यापारियों और जनता से लगातार यूजर चार्ज लेने की कोशिश की जा रही है जबकि यूजर चार्ज का विरोध लगातार किया जा रहा है उसे बंद किया जाए या फिर व्यापारियों के प्रतिष्ठान से डोर टू डोर कुड़ा भी उठाया जाए।
3- नगर क्षेत्र में 2018 के बाद बहुत बड़ा ग्रामीण क्षेत्र नगर ने जुड़ा जिसमे रोजगार के रूप में कृषि का कार्य अत्यधिक रूप से किया जाता है परन्तु बंदरों के आतंक के कारण फसल को लगातार नुकसान हो रहा है जल्द से जल्द सभी बंदरों को पकड़ कर बन्दर बड़ों में भेजने का कष्ट करें।
4- वेणीमाधव मंदिर के नीचे नदी किनारे गन्दा पानी लगातार सरयू नदी को दूषित कर रहा है उसे बंद किया जाए।
5- केमू ऑफिस के पास विशालकाय पेड़ की टहनिया टूट कर दुकानों और अआम जन में गिर जाती है जिससे आम जन को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
6- नगर क्षेत्र में बाजार के अंदर कम से कम 10 बायोमेट्रिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए जिससे बागेश्वर आने वाले पर्यटको और जनता को साफ सुथरे शौचालय की सुविधा मिल सके।
7- आगामी उत्तरायणी मेले में बाहरी दुकानदारों कों कम से कम दरों में दुकाने किराये में दी जाए और मेला अवधि के बाद नगर पालिका प्रशासन उनको तत्काल खाली करवाये और मेला अवधि का समय दुकाने किराये में लगाने से पहले पर्ची ने अंकित करे।
8- जिला अस्पताल लाइन की भोटिया मार्किट (उनको विश्वास में लेते हुए) को जनहित को देखते हुए कही और सिफ्ट किया जाए और उनका किराया भी बाहरी व्यपारियों से कम से कम किया जाए।
9- मेले का विस्तार किया जाए।
भिटाल गांव रोड में दुकाने लगायी जा सकती है, ताकुला टेक्सी स्टेण्ड, तहसील परिषद स्टेण्ड में दुकाने लगायी जा सकती है, भराड़ी कपकोट टेक्सी स्टेण्ड, कांडा टेक्सी स्टेण्ड में मार्किट लगायी जा सकती है और जिसमे किराया भी न्यूनतम रखा जाए।
10- उत्तरायणी मेले में पूर्व की ही तरह बागेश्वर फड़ व्यापरियो को सरयू घाट में मेले में निशुल्क दुकाने दी जाए।
अतः महोदय से निवेदन है कि जनहित एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल इन सभी 10 बिन्दुओं पर कार्यवाही करने का कष्ट करें अन्यथा हम उम्र जन आंदोलन करने कों वाध्य होंगे।