बागेश्वर: डीएम ने ली स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक


बागेश्वर, जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यालय में नागरिकों द्वारा प्रातः 5:30 बजे और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रातः 9:00 बजे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया जाएगा, जबकि कलेक्ट्रेट परिसर में 9:30 बजे झंडा फहराया जाएगा। इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा और शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम नुमाइश खेत मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ तथा वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को नगर निकायों के पार्कों, मुख्य मार्गों और कार्यालय परिसरों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस और परिवहन विभाग को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, चिकित्सा विभाग को प्रभात फेरी और क्रॉस कंट्री दौड़ के दौरान मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की तैनाती करने, तथा शिक्षा विभाग को स्कूलों में तिरंगा रंगोली और दीवारों पर तिरंगा पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, परियोजना निदेशक को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तिरंगा राखी निर्माण की कार्यवाही करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करने की अपील की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों, जनपदवासियों तथा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी, नवीन परिहार, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह, भुवन कांडपाल, संजय जगाती, बालादत्त और किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।



