बागेश्वर: इस कार्यालय में घुसा गुलदार,भागने में रहा सफल,रिहायशी इलाके में गुलदार दिखने से दहशत

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नगर में शहर के मध्य स्थित स्टेट बैंक की छत पर श्रम विभाग कार्यालय के पास आज सुबह एक तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ देर रात इलाके में घूमते लावारिस कुत्तों को शिकार बनाने के लिए आया होगा और उसी दौरान किसी तरह बैंक की छत में फंस गया। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए काफी देर तक मशक्कत की। इस घटना से मॉर्निंग वॉक पर निकले कई लोगों में दहशत देखी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तेंदुए को भागते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्टेट बैंक की बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर में गए संतोष कांडपाल ने बताया कि वो कोचिंग को जा रहा था तो वहां तेदुंआ दिखा तो वन विभाग को तुरंत ही सूचना दी।वन विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि, फिलहाल तेंदुआ किसी को नुकसान पहुँचाए बिना बैंक के पीछे की ओर खुले दरवाजे से भाग निकला। बागेश्वर शहर के दोनों ओर घने जंगल हैं और तेंदुवे नगर से होते हुवे गुजरते हैं। वहीं इनकी संख्या बढ़ने से ये आबादी वाले क्षेत्रों की ओर भी आ रहे हैं। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि अपने घरों के आसपास प्रकाश की व्यवस्था करने के साथ ही झाड़ियां साफ रखें और सतर्क रहें।वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं तेंदुए जैसी कोई हलचल महसूस हो, तो तत्काल विभाग को सूचना दें। सावधानी और सतर्कता ही ऐसी घटनाओं से बचने का सबसे बड़ा उपाय है। सौभाग्य से इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।

Ad Ad
Ad Ad