बागेश्वर: फायर टीम ने जिला न्यायालय रोड के समीप जंगल में लगी आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

ख़बर शेयर करें

फायर टीम बागेश्वर ने जिला न्यायालय रोड के समीप जंगल में लगी आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को होने से रोका।

पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद बागेश्वर द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार की घटना की सूचना प्राप्त होने पर राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने एवं अलर्ट मोड पर रहने हेतु जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनॉक- 13/11/2025 को जिला कंट्रोल रूम बागेश्वर ने फायर स्टेशन बागेश्वर में जिला न्यायालय रोड के समीप जंगल में आग लगने की सूचना दी गई ।
सूचना पर फायर स्टेशन इंचार्ज lfm गणेश चन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में में फायर यूनिट तत्काल घटना स्थल पहुंची। फायर यूनिट द्वारा तत्काल कार्य करते हुए वाटर टेंडर में उपलब्ध पानी को पंपिंग द्वारा होज रील पाईप से आग पर पानी की बौछार एवं बीटिंग मैथड से नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाया गया। तथा आग को आबादी क्षेत्र की ओर फैलने से रोका । अन्य किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
फायर रेस्क्यू टीम बागेश्वर का विवरण –
1-lfm श्री केदार सिंह ।
2- चालक चंद्र प्रकाश ।
3- Fm अनिकेत सिंह ।
4- fm दीपक कुमार ।
5- fm नीरज सिंह ।
6- Fw दिव्या विष्ट ।
7- fw काजल ।
8- fw हिना ।

Ad Ad Ad