बागेश्वर:बीते 01 माह से कर्नाटक से गुमशुदा को कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा किया गया बरामद।

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 22.08.2022 को पुलिस स्टेशन मनीपाल, कर्नाटक के SHO श्री मंजूनाथ द्वारा जरिये दूरभाष कोतवाली बागेश्वर को सूचना दी कि अभय कुमार पुत्र श्री संजय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी राजापुर, बोधगया थाना बोधगया (बिहार) जो वर्तमान में मनीपाल युनिवर्सिटी कर्नाटक से पढ़ाई कर रहा था जो विगत माह 27 जुलाई को हॉस्टल से बिना बताये गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी मनीपाल पुलिस स्टेशन, कर्नाटक में FIR No- 99/2022 धारा 365 IPC में दर्ज है । SHO मंजूनाथ द्वारा लोकेशन के आधार पर गुमशुदा का बागेश्वर में होना बताया तथा इस सम्बन्ध में E Mail भी किया गया । उक्त घटना को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा तत्काल थाना पुलिस कर्मियों को गुमशुदा की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस आधार पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी होटल चैक किये गये । पुलिस टीम द्वारा आज प्रातः उक्त गुमशुदा को केमू स्टेशन से बरामद किया गया जो कि बागेश्वर से पिथौरागढ़ जाने के लिए वाहन ढूंढ रहा था। गुमशुदा के बरामद होने के सम्बन्ध में मनीपाल पुलिस स्टेशन कर्नाटक के SHO श्री मंजूनाथ को तथा गुमशुदा के परिजनों को सूचित किया गया । उक्त गुमशुदा विगत एक माह से गुमशुदा था जिसकी गुमशुदगी को लेकर कर्नाटक पुलिस में काफी दबाव था । बागेश्वर पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा को बरामद किये जाने पर कर्नाटक पुलिस द्वारा बागेश्वर पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।

पुलिस टीम का विवरण-
1.कानि0 सुनील बहुगुणा
2.कानि0 सुबोध रावत