बागेश्वर: यहां होटल व होमस्टे के मालिकों व संचालकों को पर्यटकों सम्बन्धी आश्यक जानकारी लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश


थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा होटल एसोसिएशन के सदस्यों/होटल मालिकों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन, पर्यटकों सम्बन्धी आश्यक जानकारी लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष कौसानी श्री दिनेश पंत द्वारा थाना कौसानी में स्थित होटल व होमस्टे के मालिकों व संचालकों की एक बैठक ली गईं l
✅बिना आई0डी0 प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में न ठहराने, बाहरी व्यक्ति का सत्यापन थाने में समय से करवाने साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करने तथा होटल में आने जाने वालों का विवरण रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया l
✅_प्रत्येक पर्यटक की आईडी प्रूफ लेना अनिवार्य है
✅-समस्त होमस्टे/ होटल में सीसीटीवी कैमरा चालू स्थिति में होना अनिवार्य है
✅-सभी होमस्टे संचालकों को फायर एग्जीक्यूटर की मौजूदगी करना भी आवश्यक है
✅ समस्त होमस्टेट / होटल संचालकों ने थाना अध्यक्ष महोदय के सभी सुझाओं से सहमती जताते हुए गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया गया l
✅ वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ठगी, होटल बुकिंग पर गलत नंबर डालकर ठगी करने व सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताया गया। डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई ।

