बागेश्वर:बागेश्वर व्यापार संघ बागेश्वर की मासिक बैठक संपन्न बैठक में ये नियम किए गए लागू

ख़बर शेयर करें

आज अंतिम रविवार 26.2.2023 को सुबह 11 बजे से नगर बागेश्वर व्यापार संघ बागेश्वर की मासिक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर कुछ नए नियम नगर व्यापार संघ द्वारा लागू किए गए।

1.बैठक में चुनाव 2022 के पूरे खर्च का विवरण जिला संगठन द्वारा नगर व्यापार संघ को दिया जाना था परन्तु जिला कमेटी के बैठक में उपस्थित नहीं हो पाने से हिसाब अगली बैठक में जिला कार्यकारणी द्वारा दिया जाने की बात कही है।

2. यूजर चार्ज व तहबाजारी पर नगरपालिका द्वारा जबदस्ती व्यापारियों को धमकाया व नोटिस दिया जा रहा है जिसपर व्यापक जन आंदोलन किए जाने पर रणनीति तैयार की गई व जल्द ही नगर पालिक का घेराव करने की तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  BIG NEWS: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश, हटवाए एक हफ्ते में अवैध विज्ञापन, नहीं तो ….

3.आगामी 5 मार्च रविवार को सुबह 11 बजे से नगर व्यापार संघ बागेश्वर द्वारा बाबा बागनाथ मंदिर में होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिस महोत्सव में नगरपालिका के सभी वार्ड से होलियारों की टीम को आमंत्रित किया गया है व कार्यक्रम का संचालक नवीन साह पूर्व सभासद बागनाथ वार्ड को बनाया गया है।

4.नगर के नए व्यापारियों की सदस्यता की तिथि 28=02=2023 मंगलवार को रखी गई है। जिसमे सभी नए व्यापारियों को सदस्यता लेनी अनिवार्य है जिसमे वार्षिक अस्थाई सदस्यता शुल्क 500 व स्थाई सदस्यता शुल्क 100 रखा गया है ।
भविष्य में भी नए दुकानदार नई दुकान खोलने से पहले नगर व्यापार संघ में अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से स्वयं करवाए अन्यथा विलम्ब शुल्क दुगना देना होगा

5.नगर क्षेत्र में बाहरी व्यापारी द्वारा फेरी पर प्रतिबंध पूर्व की ही तरह लागू रहेगा।
नगर क्षेत्र में फेरी व्यापारियों के फेरी लगाते हुए मिलने पर पहली बार में 200 दूसरी बार में 500 तीसरी बार में 1000 की एक दिवसीय अस्थाई सदस्यता ली जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: नारी शक्ति उत्सव के रूप में बागनाथ मंदिर में भजन कीर्तन के साथ ही दुर्गा स्तुति, चंडी पाठ, रामचरितमानस व देवी गायन का आयोजन, देखिए विडियो भी

6. बाहरी सट्रिंग वालों से नगर व्यापार संघ पर व्यक्ति अस्थाई सदस्यता शुल्क लेगा जिसमे जल्द ही नगर व्यापार संघ जल्द ही सटिंग यूनियन बागेश्वर के साथ बैठक कर निर्णय लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में अगले पांच दिनों मौसम का अपडेट, इन जिलों में बारिश

बैठक में कवि जोशी अध्यक्ष नगर व्यापार संघ बागेश्वर पुष्कर किरमोलिया सचिव, राहुल साह सहसचिव जगदीश कार्की कोषाध्यक्ष, मनीष जखवाल प्रदेश मंत्री, राजेंद्र परिहार चुनाव प्रभारी बागेश्वर,नवीन साह प्रदेश कार्यकारणी सदस्य,उमेश साह जिला सरक्षक,विपिन लाल साह नगर सरक्षक,मयंक साह,तिलक तिवारी,रोहित पंत,नवीन साह,दीपक जोशी,चंदन कोरंगा,अतुल मराठा,संजय किशोर वर्मा, मोहम्मद हसीब,उदित रस्तोगी,सोनू चौधरी,पुस्कर जोशी,रमेश रस्तोगी,प्रशांत रस्तोगी,अर्जुन कोडक किशन राम,ललित मोहन तिवारी,जगदीश पांडे, आदि मौजूद रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments