बागेश्वर: बिलौरी डाकघर में इंटरनेट समस्या के चलते क्षेत्रीय जनता परेशान
बागेश्वर: बिलौरी डाक घर में आर डी ,सेविंग,कन्याधन का समय पर जमा न होने को लेकर ज्येष्ठ प्रमुख विकासखंड बागेश्वर श्रीमती पुष्पा रौतेला सदस्य क्षेत्र पंचायत करासीबुंगा द्वारा डाक अधीक्षक डाक विभाग अल्मोड़ा को ज्ञापन दिया है ,उनका कहना है कि इस मसले में पूर्व में भी पत्रवयवहार किया गया लेकिन विभाग द्वारा उक्त पत्र का उत्तर देना भी उचित नहीं समझा गया , जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की समस्या पर लिखे गए पत्र में बताया गया है कि आर डी ,सेविंग,कन्याधन अन्य जमा योजना नेट की समस्या के चलते समय पर जमा नहीं हो पा रहे हैं निश्चित समय में जमा न होने के चलते अधिभार लिया जा रहा है लेकिन ग्रामीण समय से अपनी जमा लेकर पहुंचते है और इंटरनेट सेवा की समस्या के चलते उन्हें इस अधिभार को झेलना पढ़ता है,वही जनता का कहना है कि ये विभागीय गलती है ,साथ ही मांग की गई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाय जिससे की जनता को लाभ मिल सके।अगर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता तालाबंदी के लिए बाध्य होगी जिसके सम्पूर्ण जिमेदारी डाक विभाग की होगी।