बागेश्वर: कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय में चलाया जागरूकता अभियान

Ad
ख़बर शेयर करें

साथ ही एंटी ड्रग कमेटी का किया गया गठन

कोतवाली पुलिस ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में लगाई जागरूकता की पाठशाला, छात्र छात्राओं को बढ़ते आपराधों से बचाव को किया जागरूक तथा एंटी ड्रग कमेटी का किया गया गठन ।

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 12.08.2025 को अ0उ0नि0 दीवान सिंह रौतेला द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में छात्र – छात्राओं को नए कानून, नशे के सेवन व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने साथ ही वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए हुए। साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, हेल्पलाइन नं0डॉयल- 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा बच्चों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु समस्त शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग कमेटी का गठन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग कमेटी का गठन किया गया

Ad Ad
Ad Ad