बागेश्वर-8वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण ढंग से याद किए गए स्वर्गीय हरीश सिंह करायत

ख़बर शेयर करें


पत्रकार प्रेस क्लब समिति के संस्थापक सदस्य, काफल अखबार के संपादक और वरिष्ठ आंदोलनकारी स्वर्गीय श्री हरीश सिंह करायत की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी प्रेस क्लब बागेश्वर के द्वारा प्रेस क्लब सभागार में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

और उनकी याद में प्रेस क्लब परीसर में पौधरोपण किया गया। सर्वप्रथम स्वर्गीय करायत जी के चित्र के आगे किशन सिंह मलड़ा, मोहन सिंह करायत, घनश्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय,किशन राम आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित किए गए। क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार के द्वारा स्वर्गीय करायत जी की जीवनी, संस्मरण और योगदान की सविस्तार जानकारी दी गयी और इसके अलावा अन्य कई वक्ताओं ने भी स्वर्गीय श्री करायत के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय श्री करायत ने जिंदगी भर सिद्धांतों की जीवन व्यतीत करते हुए सामाजिक सरोकारों और जनहित के संघर्षों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होने नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन, चिपको आंदोलन, उत्तराखंड राज्य बनाओ आंदोलन, बागेश्वर जिला बनाओ आंदोलन के अलावा अन्य विभिन्न आंदोलनों में अग्रणी और सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में काफल नामक अखबार निकालकर, जनमुद्दों को उठाते रहे। उनके द्वारा अल्मोड़ा मैगनेसाइट झिरौली के कर्मचारियों-मजदूरों के हक के लिए लड़ी गई लड़ाई को आज भी याद किया जाता है। वक्ताओं ने कहा की भले ही स्वर्गीय करायत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी संघर्षपूर्ण जीवनी, संस्मरण, व्यक्तित्व और समाज के लिए उनका योगदान हमेशा जिंदा रहेगा।
इस दौरान प्रसिद्ध पर्यावरणविद वृक्षप्रेमी श्री किशन सिंह मलड़ा द्वारा उपस्थित जनों को चन्दन, रुद्राक्ष, आंवला, बेल आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण भी किया गया। इसके उपरांत प्रेस क्लब परीसर में स्वर्गीय करायत जी की याद में काफल के पौधे का संयुक्त रूप से रोपण किया गया।


इस मौके पर जगदीश उपाध्याय, घनश्याम जोशी, किशन सिंह मलड़ा, महीप पांडे, सुंदर सिंह सुरकाली, हरीश नगरकोटी, किशन राम, मोहन सिंह करायत,लोकपाल सिंह कोरंगा, हिमांशु सगटा, राजकुमार सिंह परिहार, योगेश नगरकोटी, मनोज ओली, राजेन्द्र सिंह परिहार, रवि करायत, शिवराज सिंह करायत, दिग्विजय सिंह जनौटी, गणेश सिंह जनौटी, जुगल किशोर कांडपाल, कैलाश गड़िया, हिमांशु गड़िया,सुष्मिता थापा, मनोज टंगड़िया, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, प्रकाश राम के अलावा अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Ad