बागेश्वर: एनएसएस छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

ख़बर शेयर करें

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह है 7 से 14 दिसम्बर 2023

के अन्तर्गत आज विक्टर मोहन जोशी राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिवरार्थी स्वयंसेवियों द्वारा ऊर्जा संरक्षण विषय पर जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्र “राष्ट्रहित में बिजली बचाएं – वैकल्पिक ऊर्जा संयन्त्र लगाएं” “सोच समझकर व्यय हो ऊर्जा- ऊर्जा से चलता हर पुर्जा ” कीजिए साइकिल की सवारी- दूर होती प्रदूषण की बीमारी” ” तेल गैस अनमोल खजाना- व्यर्थ नहीं है इसे गवाना “आदि नारों के साथ जनजागरुकता कार्यक्रम संचालित कर रहे थे। रैली को प्रधानाचार्य दीप जोशी व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्रों द्वारा द्वारा प्रात: योगाभ्यास, श्रमदान, झाड़ियों के कटान के बाद सरयू नदी के तट पर सफाई अभियान भी संचालित किया।

इस अवसर पर गिरीश एवत, हेम जोशी, सुरेश राम, भगवतीप्रसाद व बी.एस प्रसाद भी उपस्थित थे।