बागेश्वर-ओपन पुरूष वर्ग सार्ईकिल रैली का आयोजन DM विनीत कुमार हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग बागेश्वर द्वारा आज ओपन पुरूष वर्ग की सार्ईकिल रैली का आयोजन किया गया।

रैली को जिलाधिकारी ने कलेक्टे्रट तिराहा तहसील रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो सरयू पुल, भागीरथी बाईपास, आरे बाईपास होते हुए इण्डोर स्टेडियम कठायतबाडा में समाप्त हुई। जिसमें 30 प्रतिभागियों द्वार प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ हम सब लोग आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है, जिसके तहत लगातार पहले भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गयें है, और आगे भी कई कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपनी युवा पीढी को स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराना चाहिए, ताकि उनमें राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना उत्पन्न हो सकें, देश को आजादी दिलाने में जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई आज उन्हें याद करने एवं यवुा पीढी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जो भी कार्यक्रम आयेाजित किये जा रहें है उनका मुख्य उद्देश्य यही है कि हमें एकता के सूत्र में रहते हुए देश को आगे रखकर कार्य करना है।
इंडोर स्टेडियम कठायतबाडा में साईकिल रैली के समापन अवसर पर हुए कार्यक्रम में रैली में प्रतिभाग करने वाले 10 धावको को जिसमें शिवांश कोरंगा, मृदुल वर्मा, राज मेहता, भरत मेहता, रवि शाह, शिवम कपूर, सचिन पांडे, कनक किरमोलिया, रूद रावत तथा मानस किरमोलिया आदि को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, डॉ0 पंकज पंत, भूपेश कनवाल, महेन्द्र अग्रवाल, रिव शाह, अलोक पांडे, भुबन चन्द्र, संजय वर्मा, जगदीश उपाध्याय, कोतवाल डीआर वर्मा, मुन्नी देवी, प्रकाश भट्ट, शेखर चन्द्र, राजेन्द्र सिंह हरडिया, मनोज सिंह, तनुजा आर्या, पूनम मेहता आदि मौजूद रहें।