बागेश्वर: रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न , रैस ड्राइविंग व स्टन्ट करने वाले बाईक चालको पर बागेश्वर पुलिस का एक्शन


👉 रेट्रो साइलेंसर, प्रेशर हार्न , रैस ड्राइविंग व स्टन्ट करने वाले बाईक चालको पर बागेश्वर पुलिस का चलेगा हन्टर
👉 रेट्रो साइलेंसर लगाये गये वाहनो के चालको के विरुद्ध चलाया जायेगा विशेष चेंकिग अभियान।
👉 रैट्रो साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट को कोतवाली पुलिस ने किया सीज।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/ प्रभारी यातायात को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों में रेट्रो साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने व जानलेवा स्टंटबाजों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाकर चालको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।
जिसके क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग बुलेट ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से
1- एक दोपहिया वाहन बुलेट जिसका नंबर uk 18 H 3558 में अवैध रूप से संशोधित साइलेंसर लगाया हुआ पाया गया। जिसक संशोधित साइलेंसर को थाने ले जाकर मौके से ही बदलवाया गया तथा चालानी कार्यवाही की गई।
2- कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा दो दोपहिया वाहनो को क्रमश: UK02A9506 व UK02B0110 बुलेट में अवैध रूप से रेट्रो साइलेंसर लगाया हुआ पाया गया। दोनों वाहनों को एमवी एक्ट के तहत मौके से सीज किया गया।
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखना और नागरिकों को सुरक्षित एवं शांत वातावरण प्रदान करना है।
“अवैध रूप से वाहनों को मॉडिफाई करना न केवल क़ानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
पुलिस का विशेष चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि वह केवल कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर का ही उपयोग करें।”
सभी वाहन चालक अपने वाहनों में किसी भी प्रकार के अवैध बदलाव न करें। उल्लंघन पाए जाने पर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।


