बागेश्वर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही कर 284 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके के कुशल निर्देशन में बागेश्वर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
नशा तस्करो के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस कड़ा प्रहार
बरामद 284 ग्राम अवैध चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 56,800 रुपये ।
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर श्री अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक-21-05-2025 को अभियुक्त (1) नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र श्री प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम मिकीला खलपट्टा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 170 ग्राम अवैध चरस व (2) शुभंकर मण्डल पुत्र श्री अशोक मण्डल, निवासी म०नं0 115 वार्ड नं05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जनपद ऊ०सिं० नगर उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 114 ग्राम कुल 284 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में मुO FIR NO-38/25 धारा 08/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो को मा. न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।
अभियुक्त गणो का विवरण-
(1). नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र श्री प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम मिकीला खलपट्टा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर, उम्र 24 वर्ष।
(2) शुभंकर मण्डल पुत्र श्री अशोक मण्डल, निवासी म०नं0 115 वार्ड नं05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जनपद ऊ०सिं० नगर उम्र 28 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
- SHO कैलाश सिंह नेगी
- SSI खष्टी बिष्ट
- हे०कानि0 सुरेश आर्या।
- हे०कानि0 जय कुमार।
- कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
- कानि० चालक भुवन प्रसाद। मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर



