बागेश्वर पुलिस द्वारा 9.21ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।


बागेश्वर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरुध कार्यवाही
बागेश्वर पुलिस द्वारा 9.21ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बरामद अवैध स्मैक (हेरोईन) की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 2,76,600 रुपये ।
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस द्वारा दिनांक-14-05-2025 को अभियुक्त(1) अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर,उम्र -20 के कब्जे से 4.87 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) व (2) अभियुक्त करन कुमार पुत्र पूरन कुमार निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर, उम्र-19 के कब्जे से 4.34 ग्राम कुल 9.21 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोईन) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्त गणो के विरुध कोतवाली बागेश्वर में मु0 FIR N0-36/25 धारा 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।
Sp बागेश्वर महोदय द्वारा पुलिस टीम को इस सफलता के लिये ₹1000 नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
अभियुक्तों का विवरण-
1-अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर,उम्र -20।
2-करन कुमार पुत्र पूरन कुमार निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर, उम्र-19।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-.
1-उ0नि0 नितिन बहुगुणा , कोतवाली बागेश्वर।
2-हे0का0 ना०पु० राजभानु (एस0ओ0जी0)
3-का० ना०पु० संतोष सिह (ए0एन0टी0एफ0)
4-का0 133 ना०पु० रमेश सिह (ए0एन0टी0एफ0)
5-का0 चालक राजेन्द्र कुमार (एस0ओ0जी0)।



