बागेश्वर:उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2025 को सकुशल, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को बागेश्वर पुलिस तैयार



पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कोचिंग सेंटर, सीएससी सेंटर एवं साइबर कैफे के संचालकों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।
👉 परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर किया भौतिक सत्यापन
👉 सुरक्षा के दृष्टिगत होटलों में चलाया चैकिंग अभियान
दिनांक 03 अगस्त 2025 को प्रस्तावित उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय शाह द्वारा कोतवाली बागेश्वर में कोचिंग सेन्टर, सी0एस0सी0 सेन्टर, साइबर कैफे संचालको के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। उपस्थित को उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2025 के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें। पुलिस लिखित परीक्षा को शान्तिपुर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपना सहयोग देने व परीक्षा को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को बताने को कहा गया।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर द्वारा जनपद में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्र प्रभारी/प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही परीक्षा केन्द्र के आस-पास का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं व सीसीटीवी कैमरों का जायजा लिया गया।
पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रो का भी भौतिक संत्यापन किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा कोचिंग संस्थानों, पुस्तक विक्रेताओं, स्टेशनरी एवं फोटो स्टेट दुकानों, होटलों एवं गेस्ट हाउसों में व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं संदिग्ध गतिविधियों पर पूर्ण रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाया गया। दुकानदारों, कोचिंग संस्थानों एवं होटल संचालकों को हिदायत दी गई है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, सामग्री या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। परीक्षा केन्द्रो के आस- पास के सभी कोचिंग संस्थानों, पुस्तक विक्रेताओं, स्टेशनरी एवं फोटो स्टेट दुकानो को परीक्षा तिथि पर परीक्षा के समय पुर्ण रुप से बंद रखने को निर्देशित किया गया।
बागेश्वर पुलिस का आमजनमानस से अनुरोध है कि उत्तराखण्ड आरक्षी लिखित पुलिस परीक्षा पर किसी प्रकार की भ्रामक सूचना ना फैलाये, किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।



