बागेश्वर: सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दोफाड़ में शिविर का आयोजन

ख़बर शेयर करें

सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दोफाड़,बागेश्वर में एक शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में किशोरियों के लिए किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक,मानसिक परिवर्तन, पोषण, मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं, मासिक धर्म में स्वच्छता अपनाने, गुड टच बैड टच, किशोरावस्था में होने वाली मनोदशाओं को समझने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इसके साथ साथ किशोरावस्था में संभावित बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता तथा पोषण के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। चर्चा के उपरांत बालिकाओं के द्वारा उक्त विषयों के संबंधित पूछे गए संशयों को दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की कुल 43 छात्राएं लाभांवित हुई।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना चौहान एवं समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बागेश्वर के दिशा निर्देशन में आयुष्यमान आरोग्य मंदिर चौरा बागेश्वर के चिकित्सा अधिकारी डॉ एजल पटेल ,फार्मेसी अधिकारी श्रीमती नीलम खत्री,योग अनुदेशक श्री बाल कृष्ण एवं योग अनुदेशक कु प्रीति फर्स्वाण के द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad