बागेश्वर:(विशेष) हाइट मात्र 3.5 फीट ,गजब का जज्बा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छोटे कद के लच्छू की जैसर सीट में शानदार जीत 118 मतों से मार ली बाजी


बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायत जैसर सीट से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 348 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कैलाश राम को 230 मत, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 मत मिले। इस तरह लच्छू ने 118 मतों के अंतर से जीत हासिल की। जीत के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। लच्छू का कहना है कि वे क्षेत्र में विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। स्थानीय जनता ने उनके सरल स्वभाव और सामाजिक सेवा को देखते हुए उन्हें भारी समर्थन दिया। लच्छू अपने छोटे कद के लिए और अपनी हसी मजाक ,लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार अभिनय के लिए पूरे जिले व प्रदेश में जाने जाते है जाने जाते हैं।पूरे प्रचार के दौरान उनके प्रचार का तरीका भी सबसे अलग और रंगीला रहा जिसे लोगों ने सराहा पूरे चुनाव प्रचार के दौरान लक्ष्मण ( लच्छू )का हौसला भी बुलंद रहा वे कहीं बाइक से तो कही घोड़े की सवारी कर गांव गांव पहुंचे और ग्रामीणों को अपनी विकास योजना से संतुष्ट किया उनकी खास बात ये रही कि उन्होंने प्रचार अवधि में नाचते गाते अपना प्रचार किया,और लोगों का दिल जीतने का काम किया जिसका नतीजा ये रहा कि 31 जुलाई को हुई मतगणना के नतीजे के बाद लच्छू क्षेत्र पंचायत चुनाव में विजय हो गए।उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है ।



