बागेश्वर: पर्यावरण संरक्षण को लेकर जोरदार पहल गोलू वन क्षेत्र में विभिन्न पौधों का रोपण
बागेश्वर त्रिवेणी संगम में अपनी अहम भूमिका दर्शाने वाली भागीरथी नदी के पुनर्जीवित अभियान अंतर्गत स्थापित गोलू वन क्षेत्र में जामुन, आँवला,अर्जुन,च्युरा, पांगर्,सुबबूल,मणिपुरी बांज,बांजआदि के पौधों का रोपड़ एवं स्थानीय परिवारों को बाँस, जामुन के पौधे वितरण अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन यूथ ब्रिगेड के साथियों के साथ किया जहाँ पूर्व में रोपित कुछ पौधे जो अब वृक्ष वन फल फूल रहे हैं जिनमें से आज सभी ने जामुन का स्वाद लिया अनेक बच्चों ने जामुन प्रथम बार खाया पेड़ से स्वयं ही जामुन तोड़कर खाना बच्चों को रोमांचित कर गया जहाँ प्रमोद,विक्की कंडारी,नमन,दीपक,योगेश,राकेश,अलिस्बा, दीपिका, सुरेखा,टीना, जगदीश, देश दीपक आदि ने सहयोग दिया किशन मलड़ा द्वारा स्थानीय क्षेत्रवासियों से खाली पड़ी भूमि, गाड़, गधेरों , जल स्रोतों के आस-पास अधिक से अधिक पौधों को रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी- अपनी भरपाई करने का अनुरोध किया ताकि भागीरथी का निर्मल स्वरूप सदा बना रहे।