बागेश्वर: जिले के इन छात्र छात्राओं ने किया देवकी लघु वाटिका एवं मुगा रेशम वाटिका का अवलोकन

ख़बर शेयर करें

राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय बहुली के कक्षा 10एवं 12 वीं के26छात्र-छात्राएँ प्राचार्य श्री वि वि पांडेय के नेतृत्य में देवकी लघु वाटिका एवं मुगा रेशम वाटिका का अवलोकन कर हरबेरियम का संगृह किया गया जिन्हें वाटिका में अनेकों बहुुउपयोगी पादपों की जानकारी किशन सिंह मलड़ा द्वारा दी गई एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मानवीय पर्यावरण संरक्षण को सबसे पहले समझकर जीवन जीने की बात कहते हुए वनों को किसी भी प्रकार से क्षति नहीं पहुँचाने के साथ ही सुरक्षा का संकल्प लिया । जहाँ पी जी टी हेमा उपाध्याय, मनीषा दफौटि,दीप्ति बोरा, कुलभानु कांडपाल, राजेश,मनीषा मलड़ा, मुस्कान मलड़ा, देवकी देवी , रमा देवी ,ममता आदि मौजूद रहे।