बागेश्वर: बिलोना शक्तेश्वर मोटर मार्ग में गोलू मंदिर के समीप शीतल जलधारे के आस पास साफ सफाई के साथ किया वृक्षारोपण
बागेश्वर नगर के अंतर्गत बिलोनासेरा सेराटूक बागेश्वर शक्तेश्वर् मार्ग इस स्थान पर बहुत ही महत्वपूर्ण और शीतल जल का धारा है लेकिन यह पवित्र स्थल लंबे समय से शराब पीने पिलाने वालों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था शराबियों द्वारा फेंकी गई खाली बोतलें इस स्थान की पवित्रता पर ग्रहण के रूप में मौजूद था आज स्थानीय निवासियों के साथ गोलू देवता के नाम पर प्रसिद्ध इस धारे का आज से सफाई अभियान प्रारंभ किया गया है यह अभियान लंबे समय तक चलेगा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे पर्यावरण प्रेमी किशन सिंह मलडा द्वारा बताया गया कि अभियान के प्रथम चरण में ग्रामीणों द्वारा यहां सिलिंग पौधरोपड़ के साथ ही उन्हें देवकी लघु वाटिका की ओर से सिलिंग, काफल,चंदन, बांस,लोकाट , अमरुद् आदि के पौधे भेंट किये तथा धारे के आस पास बैगन बेलियां, बैगोनिया आदि सुंदर फूल लताओं के रूप में लगाने पर सहमति हुई बिलोना सेरा के अंतर्गत गोलू मंदिर का यह धारा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है लेकिन शराबियों ने इस पवित्र स्थल को गंदा कर दिया है जो हम सभी के लिए कलंक की तरह है और वार्ड वासी ही इससे मुक्ति दिलवा सकते हैं जैसे सभी के सहयोग से 10बोरा शराब की टूटी बोतलें एव प्लास्टिक कचरा हटाया गया किशन सिंह मलड़ा ने सभी का आभार धन्यवाद किया जिसमें सहयोगी के रूम में श्री रमेश कृषक, रमेश प्रकाश पर्वतीय, विक्की सुयाल सभासद, जगदीश चंद्र ,संदीप कुमार, जगदीश प्रसाद ,सुरेश लाल ,सोनू कुमार ,मिंटू शाह ,मनीष कुमार, हर्षवर्धन ,सूरज कुमार ,दीवान सिंह, कान्हा वर्मा, आतिर तिवारी आदि मौजूद रहे।