बागेश्वर: विहिप की शौर्य यात्रा का नगर में पहुंचने में हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर पहुंची विहिप की शौर्य यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य यात्रा आज जनपद मुख्यालय बागेश्वर पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने शौर्य रैली का भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान स्टेशन रोड से बागनाथ मंदिर तक एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद चौक बाजार में एक सभा का भीआयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने बताया यह यात्रा 19 सितंबर को बद्रीनाथ से शुरू हुई थी, जो 6 अक्टूबर को हरिद्वार में समाप्त होगी। अजय कुमार ने बताया इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें सही दिशा दिखाना है। उत्तराखंड में नशा बढ़ता जा रहा है यात्रा के माध्यम पूरे प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील कर रहे है। बागेश्वर के बाद यात्रा डीडीहाट रवाना । इस मौके पर बागेश्वर जिले के पालक मंगल बिष्ट,प्रांत सह मंत्री रणदीप जी,धर्म प्रसाद प्रमुख पवन राठौर,कुलदीप सिंह, सौरभ जी,कैलाश गढ़िया, पुरन रावत, शेर सिंह मलडा,विजय परिहार,कुंदन टंगड़िया, भुपाल सिंह,नरेंद्र सिंह धामी,पंकज मेहता, गौरव दफौटी, दीपक भंडारी,कुलदीप नगरकोटी,हर्षित नेगी और तरुण कन्याल आदि मौजूद रहे।

Ad Ad