बागेश्वर जिलापंचायत एक वाहन की लाख से शुरू थी बोली लेकिन पूरे 9 लाख में हुई नीलाम

ख़बर शेयर करें

जिला पंचायत बागेश्वर की बहुचर्चित गाड़ी आखिरकार 9 लाख में हुई नीलाम इस नीलामी में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े जबकि अध्यक्ष की इस कार की 1 लाख रुपये की न्यूनतम मूल्य निर्धारित था लेकिन पहली बोली 6 लाख 50 हजार लगाई गई आंखिर में इस अत्याधुनिक सुविधा से लैस ये वाहन 9 लाख रुपये में नीलाम हो गया ।इस चर्चित नीलामी में 140 लोगो ने हिस्सा लिया सन 2015 में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए ये वाहन 17 लाख में खरीदा गया था ।वहीं इनोवा की बोली लाख से शुरू करने पर तमाम सवाल खड़े हुवे थे जिला पंचायत उपाध्यक्ष व अन्य आठ सदस्यों ने नीलामी पर सवाल भी खड़े किए थे वहीं नागरिक मंच ने इस नीलामी पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की थी।इस कार की नीलामी का चारो तरफ से विरोध होने पर ये पूरा मामला बड़ी चर्चा में आ गया 31 अगस्त को इस नीलामी की पहली बोली 6.5 लाख लगी और आंखिर में 9 लाख की बोली लगाकर निजी व्यवसायी खड़क सिंह दफौटी ने कार अपने नाम कर ली उन्होंने 9 लाख व 18 प्रतिशत जी एस टी के हिसाब से जिला पंचायत को भुकतान किया और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार की चाबी उन्हें सौंपी ।

Ad Ad