बागेश्वर:कांग्रेस ने पेपर लीक मामले में सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा दिया धरना

बागेश्वर। लगातार सामने आ रहे पेपर लीक मामलों को लेकर युवाओं का गुस्सा अब राजनीतिक रंग भी लेने लगा है। कांग्रेस पार्टी ने गांधी पार्क स्टेशन रोड पर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी नेताओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।
धरने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि सरकार बार-बार पेपर लीक कराकर युवाओं के हितों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि पेपर बाहर आ चुका है, लेकिन सरकार इसे पेपर लीक मानने को ही तैयार नहीं है। यह साफ दर्शाता है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है। यदि जल्द सीबीआई जांच नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।धरने में शामिल पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए और सख्त कानून लाने का खूब प्रचार किया, लेकिन हकीकत यह है कि पेपर लगातार लीक हो रहे हैं। फर्स्वाण ने कहा कि यह केवल लापरवाही नहीं बल्कि मिलीभगत का मामला है। हाकम सिंह जैसे लोग सरकार के बड़े नेताओं के करीब रहे हैं और उनके साथ उठते-बैठते रहे हैं। इससे साफ है कि इसमें सत्ता का हाथ छिपा हुआ है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी और कांग्रेस नेता सुनील भंडारी ने कहा कि बार-बार पेपर लीक होने से बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। छात्र वर्षों तक तैयारी करते हैं, लेकिन परीक्षा के वक्त लीक की खबर आने से उनकी मेहनत और समय दोनों बर्बाद हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला अब रुकना चाहिए, वरना युवाओं का भरोसा सरकार और व्यवस्था दोनों से उठ जाएगा। धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इस मुद्दे को विधानसभा से लेकर सड़क तक मजबूती से उठाने का संकल्प लिया। इस दौरान लोकमणि पाठक,बालकृष्ण,सुरेश खेतवाल,गोपा धपोला,राजेंद्र परिहार,गोकुल परिहार, लक्ष्मी धर्मशक्तू,गोबिंद बिष्ट,मुन्ना पांडे,गैरी,कुंदन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


