बागेश्वर:थाना कपकोट पुलिस टीम ने महिला के साथ छेड़खानी, ब्लैकमैल कर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें

दिनाँक 09.05.2025 को थाना कपकोट में शिकायतकर्ता द्वारा प्रतिवादी पर छेड़छाड़ कर, सोशल मीडिया में वायरल करने व ब्लैकमैल कर जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धी तहरीर दी गयी l तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में धारा 74,351(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा उक्त घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गएl दैराने विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर अभियोग में धारा 352 बीएनएस व धारा 66(c)(e),67(a) आइ0टी0एक्ट की बढ़ोतरी की गई। दिनांक 19/05/2025 को कपकोट पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रेम प्रकाश उपाध्याय उर्फ सोनू उपाध्याय पुत्र रमेश चंद्र उपाध्याय निवासी ग्राम खोलियागांव थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 30 वर्ष को धारा 74/351(2)/ 352 बीएनएस व धारा 66(c)(e),67(a) आइ0टी0एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
(1)उ0नि0मंजू पवार थाना कपकोट
(2)कां0 अशोक कुमार थाना कपकोट
(3)का0 चालक नवीन सिंह थाना कपकोट
(4)कां0इमरान खान – सर्विलांस सेल

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय बागेश्वर

Ad Ad
Ad Ad