बागेश्वर:कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल पिथौरागढ़ से बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द


बागेश्वर दिनांक 20.05.2025 को आगन्तुक ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 14.05.2025 को स्वयं की पुत्री उम्र 18 वर्ष सुबह कम्प्यूटर क्लास लिए घर से निकली थी तथा अभी तक वापस नहीं आयी, के संबंध में दाखिल किया । जिस आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम व टेक्निकल टीम को गुमशुदा की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गुमशुदा की सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गयी। दिनांक 24.05.205 को गुमशुदा को जनपद पिथौरागढ़ से बरामद किया गया जिससे पूछताछ करने पर उसके बताया कि किसी बात पर नाराज होने के कारण घर से चली गयी थी । गुमशुदा को बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण-
1.अ0उ0नि0 प्रदीप सिंह गर्ब्याल
2.कानि0 जितेन्द्र कुमार
3.म0कानि0 अनीता मेहरा
4.कानि0 इमरान खान (सर्विलांस सेल)
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय बागेश्वर



