बागेश्वर:पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर ने छात्र संघ चुनाव/ UTET परीक्षा ड्युटी में लगे कार्मिकों की ली ब्रीफिंग , सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।


बागेश्वर:दिनाँक- 27/09/2025 को होने वाली छात्र संघ चुनाव,(UTET-I& UTET II)परीक्षा 2025 के दृष्टिगत जनपद के सभी महाविद्यालयों में मतदान/ मतगणना, UTET परीक्षा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय साह द्वारा आज दिनांक- 26/09/2025 को कोतवाली बागेश्वर में ब्रीफिंग ली गयी । छात्र संघ चुनाव मतदान/मतगणना, UTET परीक्षा 2025 के सम्बन्ध में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ करते हुए अवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
👉 आयोग/ महाविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, प्रमाण पत्र, आई0डी0 कार्ड या अन्य दस्तावेज चैक करने के बाद ही परीक्षा केंद्र/ मतदेय स्थल में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा l
👉 मतदान/मतगणना केन्द्र, परीक्षा केन्द्रो के अन्दर मोबाइल फोन , अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाइस आदि पुर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगेंं l
👉 सभी कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं पर उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे l
👉 छात्र संघ चुनाव,UTET परीक्षा ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


