बागेश्वर:NHM कर्मचारियों की 2 सूत्रीय माँग के समर्थन में चौथे दिन युवा कांग्रेस बागेश्वर भी उनके साथ समर्थन में बैठी धरने पर

ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन(NHM) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बागेश्वर में धरने पर बैठें हुए है। इसी क्रम में NHM कर्मचारियों की 2 सूत्रीय माँग के समर्थन में चौथे दिन दिनांक 10 दिसम्बर को कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस बागेश्वर भी उनके साथ समर्थन में धरने पर बैठी।


कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें भी हरियाणा प्रदेश कि तरह ग्रेड पे दि जानी चाहिए और साथ ही आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियों पर रोक लगनी चाहिए। NHM कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के इस रवैये से उनके भविष्य को खतरा है हरियाणा प्रदेश के NHM कर्मचारियों को जो सुविधाएं दी जा रही है उन्ही सुविधाओं को उत्तराखंड के NHM कर्मचारियों को भी दिया जाना चाहिए
जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा की अगर सरकार NHM कर्मियों की माँगो को जल्द ही पूरा नही करेगी या उनपर जबदस्ती काम पर आने का दबाव बनाएगी तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में NHM कर्मियों के समर्थन में सड़क से लेकर विधानसभा तक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
कार्यक्रम में कवि जोशी सुनीता टम्टा, जयदीप कुमार रिजवान खान, गीतांजली ,रोहित ,विशाल रावत, फिरोज खान, कमलेश गड़िया,अनिल कुमार,सुमित जोशी,आदि मौजूद थे।

Ad Ad