बागेश्वर-जिले में लगातार बारिस जारी जिला प्रशासन द्वारा नदी किनारे न जाने को अलर्ट NH 309 a में सीएमओ गेट के पास जलभराव, जानिए जिले की अन्य अपडेट

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर में बीते रोज से लगातार तेज बारिस जारी है इस बारिस के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बारिस के लगातार होने से सरयू व गोमती नदी के जल स्तर में भी उछाल देखने को मिल रहा है और नदियों के जल स्तर बढ़ने की संभावना भी बन रही है।

I.D. bageshwar
Date:-18/10/2021
Time:-4:00 PM
River gauge
Saryu level:-866.20M
Trend:- increase
Gomti level:-863.65M
Trend:- increase
Alarming Level:-869.70M
Danger Level:- 870.70M
Baijnath barrage garur
level:-1112.20M
Discharge:-161.55 cusec
Pond level:-1115.60M
Highfloodlevel:-1117.15M
Rain gauge
Time:-8:00 TO 4:00PM*
Bageshwar:-50.00mm
Garur:-41.00mm
Kapkot:-55.00 mm

वहीं लगातार बारिस को देखते हुवे बागेश्वर अन्तर्गत गतिमान नदी किनारे निवासरत लोगों को राजस्व टीम के द्वारा लगातार अलर्ट भी किया जा रहा है।

वहीं इस बारिस के चलते कई जगह विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी फिलहाल विद्युत आपूर्ति भी सुचारू हो गई है।

वहीं इस बारिस के चलते कापकोट विकासखंड के बैडा मझेड़ा में भी एक मकान क्षतिग्रत हो गया है।

और बिलौना सीएम ओ गेट के समीप एन एच 309 a में जलभराव की स्थिति बन गई है जिसके चलते आने जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है।ये स्थिति यहां हर बारिस में होती है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही जल निकास को लेकर नही की जा रही है।

वहीं पिथौरागढ़ के डीडीहाट से नाचनी आने वाली Line मे फॉल्ट आने से सामा उपसंस्थान से पोषित छेत्र की बिजली बाधित हो गई जिससे श।मा , बडेत, हरसिंगा बगड़, ऊलानी धार, सामा डाना, लीती, , रिठकुला, , हमटी ,कापडी, रातिर केटी, मलखादुंग्रचा , सतगढ़, गोगीना कीमू , लाथी , रमाद्दी , चूचेर, भनार नामती चेता बगड़ समेत 46 गांव की बिजली बाधित हो गई है

Ad Ad