बागेश्वर:होली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानो में चलाया चैकिंग अभियान
होली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जनपद के खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को अभिहित अधिकारी ललित मोहन पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने शहर में स्थित केमू बस स्टैंड में रामनगर की ओर से आने वाली विभिन्न वाहनों का निरीक्षण किया।
अभिहित अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि निरीक्षण के दौरान बस संख्या UK-04A 0122 से लगभग डेढ कुन्तल खोया बरामद किया गया। जो रामनगर की फर्म (सुन्दर लाल रामरूप) से शहर की विभिन्न दुकानों के लिए भेजा गया था। मौके पर विभिन्न दुकानदारों द्वारा जांच के लिए खोया के नमूने देकर अपना अपना खोया ले जाया गया। मौके पर लिये गये 05 (पांच) नमूने जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकृत खाद्य प्रयोगशाला को भेजा गया। खोया सप्लायर फर्म स्वामी को दूरभाष पर खोया को स्वच्छता के दृष्टिगत मानको के अनुरूप डब्बों में भेजने हेतु निर्देशित किया गया। शहर से खोया के अतिरिक्त दूध का 01, दही का 01 तथा चीनी का 01 नमूना भी जांच हेतु भेजा गया। इस प्रकार शहर से कुल 08 नमूने लिये गये। उन्होंने बताया है कि नमूनों की जांच रिपोर्ट मानको के अनुरूप नही आने पर FSSA के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा सभी खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत जागरूक भी किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेन्द्र सिह देव तथा जीवन धौनी सम्मिलित रहे।