बागेश्वर: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में विकासखंड जनपद व राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार , संवर्द्धन एवं संरक्षण तथा संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न करने के उद्देश्य से विकासखंड जनपद व राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।संस्कृत नाटक ,संस्कृत समूहगान ,संस्कृत नृत्य ,संस्कृत वाद विवाद ,संस्कृत आशुभाषण , संस्कृत श्लोकोच्चारण कुल छह प्रतियोगिताएं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 10 तक तथा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक मैं आयोजित की जाएगी ।जनपद बागेश्वर के विकासखंड कपकोट की प्रतियोगिताएं राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट, विकासखंड गरुड़ की राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़ में तथा विकासखंड बागेश्वर की विवेकानंद इंटर कॉलेज मंडल सेरा बागेश्वर में प्रतियोगिताएँदिनांक26 व 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी तथा जनपद स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 11व12 अक्टूबर को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में आयोजित की जाएगी ।विकासखंड स्तर पर प्रति विकासखंड 18000 रुपये तथा जनपद स्तर पर 37,800 रुपया तथा राज्य स्तर पर 2,26,000 पुरस्कार नक़द प्रदान किए जाएंगे ।राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सात आठ नवंबर को हरिद्वार में आयोजित होगी यह जानकारी जनपद संयोजक दीप चंद्र जोशी प्रधानाचार्य ने दी मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर गजेंद्र सिंहसौन ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालयों के छात्र छात्राओं को संस्कृत प्रतियोगिताओं में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराए।

Ad Ad