बागेश्वर: DM अनुराधा पाल ने मादक पदार्थो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए पैनी नजर रखने एवं त्वरित व कडी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

जनपद में मादक पदार्थो पर नियंत्रण एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मादक पदार्थो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए पैनी नजर रखने एवं त्वरित व कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में मादक पदार्थो एवं बच्चों में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस को सक्रियता से कार्य करने तथा विद्यालयों में नियमित बच्चों के बैग चैकिंग तथा उनके व्यवहार एवं उपस्थिति पर भी नजर रखने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।

जिलाधिकारी ने राजस्व, आबकारी एवं वन विभाग को अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती पर रोक लगाने एवं उगाई जा रही भांग को नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंटर व डिग्री कॉलेजों में एंटी ड्रग्स क्लबों को सक्रिय करते हुए विद्यालयों में मादक पदार्थो से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस, स्वास्थ, आबकारी तथा शिक्षा को सयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी ड्रग्स जागरूकता के लिए खेल व शिक्षाधिकारी को मैराथन दौड, साईकिल रेस सहित अन्य क्रियाकलाप कराने के निर्देश भी दिए, ताकि बच्चों में जागरूकता आ सके। 

जिलाधिकारी ने पुलिस व ड्रग्स निरीक्षक को मेडिकल स्टोरों में नियमित चैकिंग करने व प्रतिबंधित दवा ब्रिकी रोकने तथा अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध मदिरा ब्रिकी एवं मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के साथ ही नाबालिकों को कतई मदिरा न देने तथा दुकानों में चेतवानी बोर्ड लगवाने के भी निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने नशामुक्त/पुनर्वास केंद्र के लिए खाली पडे प्राथमिक विद्यालयों की सूची उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी को उपलब्ध सूची के अनुसार विद्यालयों की भूमि एवं भवन उपलब्धता की जांच कर आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि  प्रस्ताव सरकार को भेजा जा सके।  

बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, कृषि रक्षा अधिकारी डॉ नवीन जोशी, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, रेंजर श्याम सिंह करायत आदि मौजूद रहे।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।