बागेश्वर: डीएम अनुराधा पाल ने नगर निकाय की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने व त्रुटियों में सुधार किये जाने हेतु संबंधित निकायों के सभी वार्डो में 07 दिन का विशेष शिविर आयोजन कराने के आदेश किए जारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:-    जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) अनुराधा पाल ने नगर निकाय की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने व त्रुटियों में सुधार किये जाने हेतु संबंधित निकायों के सभी वार्डो में 07 दिन का विशेष शिविर आयोजन कराने के आदेश जारी किए है। इस परिपेक्ष्य में उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बागेश्वर मोनिका ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद बागेश्वर अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने व त्रुटियों में सुधार किये जाने हेतु आज से 9 मई तक संबंधित वार्डो के मतदान केन्द्र में संगणकों द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।        ऐसे मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में छूट गया हो अथवा नाम में त्रुटि हुई हो तो वह निर्धारित तिथियों में अपने-अपने क्षेत्र के संगणक से मतदान केन्द्र में सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज व त्रुटि होने पर उसे ठीक करा सकते है ।