बागेश्वर:डीएम व एसपी ने नामांकन दिवस पर रिटर्निंग आफीसर कार्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण,पहले दिन कपकोट विधानसभा में 2 बागेश्वर विधानसभा में 3 नामांकन पत्र उम्मीदवारों ने लिए
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने नामांकन दिवस पर रिटर्निंग आफीसर कार्यालय बागेश्वर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने देखा की आर0ओ0 में 04 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश आर0ओ0 हर गिरी को दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन पत्र बिक्री के साथ चैक लिस्ट के अनुसार प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुये कहा कि नामांकन 21 से 28 जनवरी तक प्रात: 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक होंगे, इसलिये आरओ कक्ष में लगी घड़ियों का मिलान कर लें तथा 03:00 बजे से पूर्व एक बार बाहर आवाज लगा दें कि 03:00 बजने वाला है इसलिये जिसे भी नामांकन कराना है, शीघ्र उपस्थित होवें। कोविड गाईड लाईन का पूर्णत: अनुपालन करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि नामांकन हेतु प्रत्याशी के साथ 02 व्यक्ति ही आर0ओ0 कक्ष में अनुमति होगी। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ पैरामिल्ट्री फोर्स भी लगाई जायेगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नामांकन दौरान आरओ कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पैरामिल्ट्री फोर्स भी तैनात की गई है।
नामांकन के प्रथम दिवस 21 जनवरी, 2022 को 46-कपकोट में 02 नामांकन पत्र भुपेश उपाध्याय आम आदमी पार्टी, व शेर सिंह ऐठानी निर्दलीय ने प्राप्त किये, इसी तरह 47 बागेश्वर में 03 नामांकन पत्र जिसमें से 02 नामांकन पत्र प्रकाश चन्द्र आर्या अम्बेडकर नेशनल पार्टी व 01 लक्ष्मी देवी सपा द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।