बागेश्वर: होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां खाद्य प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण,4 को दिया नोटिस

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा रीमा व बनलेख स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम द्वारा 03 खाद्य सामग्री वाहनों तथा 04 खाद्य कारोबार कर्ताओं को नोटिस दिया गया। सप्लाई वाहनों को सख्त निर्देश दिये गये कि वह खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के मानकों का पालन करते हुए, खाद्य सामग्री बनाने वाले, भेजने वाले फर्मों का स्पष्ट प्रमाण रखते हुए सप्लाई करें। कार्यवाही के दौरान संदेह के आधार पर चार खाद्य पदार्थों (दो तेल तथा दो मसालों) के नमूने लेकर जांच हेतु रूद्रपुर लैब को प्रेषित किया गया।

एक अन्य मामले में गोल्डी लाल मिर्च पाउडर का नमूना जांच हेतु लिया गया था। जांच रिपोर्ट में नमूना मानको के अनुरूप न पाये जाने पर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जूनियर डिविजन गरूड द्वारा निर्माता व खाद्य कारोबारकर्ता पर 40 हजार का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला अभिहित अधिकारी डॉ प्रकाश फुलारा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार तथा जीवन चन्द्र धौनी आदि सम्मिलित रहे।

Ad Ad