बागेश्वर क्या अब सुधरेगी यातायात व्यवस्था सुगम यातायात व्यवस्था के लिए विभागीय माथापच्ची शुरू
बागेश्वर जनपद मुख्यालय में बीते लंबे समय से लगातार बढ़ते ट्रैफिक के चलते सड़क यातायात में लोगों को तमाम असुविधा का सामना करना पढ़ता रहा है लेकिन अब इस समस्या को देखते हुवे बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किये जाने हेतु बीते रोज जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, परिवहन विभाग व पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम द्वारा नगर क्षेत्र में सर्वें किया गया।
जिसमें तहसीलदार बागेश्वर, उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर, ई0ओ0 नगर पालिका बागेश्वर, जे0ई0 स्टेट हाईवे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर, प्रभारी निरीक्षक यातायात बागेश्वर द्वारा मय पुलिस टीम के नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु सड़क के किनारों, मोड़ों, तिराहा/चौराहों पर स्थित बिजली के पोल व अन्य अवरोधों को हटाने, मार्ग में पूर्व से बने कटबंद की स्थिति व नए कटबंद बनाए जाने, पाॅकिट पार्किंग, पार्किंग की क्षमता बड़ाने व नो एंट्री साइन बोर्ड आदि लगाए जाने हेतु विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया।