बागेश्वर: दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान
बागेश्वर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के तहत मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को भी जिले में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। वहीं अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के सुलभ व सरल मतदान के लिए मतदान टीमें घर-घर जाकर स्वतंत्र,निष्पक्ष,निर्विघ्न और सुरक्षित वोट करवा रही है। जनपद की दोनों विधानसभा में मतदान टीमें 10 अप्रैल तक घर-घर जाकर बुजुर्गों से पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट कराएंगे। तथा छुटे हुए मतदाताओं को 11 से 13 अप्रैल तक मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की सुविधा देने से बुजुर्ग और दिव्यांग को बड़ी राहत दी है। पिचासी साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और दिव्यांग जहां स्वतंत्र,निष्पक्ष,निर्विघ्न और सुरक्षा के बीच अपने घर पर ही वोट कर पा रहें है वहीं मजबूत और सशक्त सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान भी दे रहें है।नोडल अधिकारी मीडिया/जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।