बागेश्वर: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

ख़बर शेयर करें


24 फ़रवरी 2024 ,बागेश्वर ,उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यू -सर्क की निदेशक प्रोफ़ेसर अनीता रावत की पहल पर उत्तराखंड के विभिन्न विद्यालयों में यू-सर्क विज्ञान चेतना केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिनमें वर्षभर पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन इस उद्देश्य से किया जाता है ताकि विद्यार्थियों मैं वैज्ञानिक अभिवृत्ति , वैज्ञानिक संचेतना विकसित हो ,उनका चिंतन वैज्ञानिक हो , उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास हो , वे प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित हों। इसी क्रम में विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में यु-सर्क विज्ञान चेतना केंद्र के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फ़रवरी के तहत सप्ताहभर संचालित विभिन्न गतिविधियों की श्रंखला में छात्र छात्राओं की जूनियर व सीनियर वर्ग में विज्ञान क्विज़, पोस्टर, निबंध ,कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए गए ।विज्ञान क्विज़ जूनियर वर्ग में उमा जोशी,गौरवजोशी, प्रतिभा तथा विज्ञान क्विज़ सीनियर वर्ग में अभिनव टम्टा ,दीपक और आदित्य कुमार ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रियांशु कुमार ,ललित पंडा ,साहिल निबंध प्रतियोगिता में मोहित हर्निया, राजेश मेर,व संदीप कुमार विज्ञान कविता में सौरभ प्रसाद ,दीपांशु बिष्ट ,व अभिषेक चंद्र क्रमशः प्रथम द्वितीय
तृतीय स्थान पर रहे ।प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किए इस अवसर पर हेमलता लोहनीदीक्षा दानू ,गोबिंद प्रसाद, सुरेश राम, राजेश आगरी,निर्मला पांडेय ,पल्लवी उप्रेती आदि लोग उपस्थित थे।