बागेश्वर: जिला पत्रकार समिति द्वारा सुमगढ़ हादसे की 13 वी बरसी पर उन 18मासूमों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जिला पत्रकार समिति बागेश्वर द्वारा सुमगढ़ हादसे की 13 वी बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह हादसा 18अगस्त 2010 में कपकोट के सुमगढ़ गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ था। स्कूल के पीछे से भूस्खलन होने की वजह से स्कूल भवन के पीछे की दीवार तोड़ मलबा स्कूल के कमरे में भर गया इस दर्दनाक हादसे में 18 मासूम मलबे में जिंदा दफन हो गए थे। जिला पत्रकार समिति की श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों के अलावा समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने सुमगढ़ हादसे के बारे में अपने—अपने विचार रखे। तथा सुमगढ़ हादसे पर खेद जताया, ।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन भी मुस्तैद, लेकिन आज भी पुर्नवास के लिए सुमगढ़ के लोग दूसरे हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इससे पूर्व सदस्यों ने 18 मासूम बच्चों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी याद में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान घनश्याम जोशी, शंकर पांडेय, हिमांशु जोशी हिमांशु गड़ियां, महीप पांडेय, जुगल काण्डपाल, नरेंद्र सिंह पूरन तिवारी, जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, किशन सिंह मलड़ा, रमेश प्रकाश पर्वतीय, हरीश मेहरा राजेन्द्र प्रसाद, दीपक दानू आदि मौजूद थे।