बागेश्वर:पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आगामी18 दिसम्बर को होने वाली पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों किया गया भौतिक सत्यापन
पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार आज दिनांकः *14-11-22 को पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा पुलिस आरक्षी/पी0ए0सी0/आई0आर0बी0/अग्निशमन/पुरुष/महिला 2021की लिखित परीक्षा दिनांकः18-12-22 (रविवार) के आयोजन हेतु कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रस्तावित 10 परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था/तैयारियों का भौतिक रुप से सत्यापन किया गया एवं सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।*
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित निम्न प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया गया-
1️⃣-राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय बागेश्वर
2️⃣-विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा0इ0का0 बागेश्वर
3️⃣रा0बालिका इ0 का0 बागेश्वर
4️⃣-रा0इ0का0रवांईखाल
5️⃣-रा0इ0का0मण्डलसेरा
6️⃣-कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतवाड़ा
7️⃣-महर्षि विधा मंदिर बिलौना
8️⃣-नेशनल मिशन इण्टर कॉलेज बागेश्वर
9️⃣-सरस्वती इ0का0बागेश्वर
🔟-विवेकान्न्द इ0का0 बागेश्वर