बागेश्वर:यहां थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगाई चौपाल इन जानकारियों के साथ किया जागरूक

ख़बर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक , बागेश्वर के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/ कपकोट के निर्देशन में प्रचलित जन जागरूकता अभियान के दृष्टिगत थानाध्यक्ष, झिरौली द्वारा कठपुड़ियाछीना में आम जनता के साथ यातायात चौपाल आयोजित कर उन्हें नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, साइबर क्राइम, महिला सम्बंधी अपराधों, उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप, UTTARAKHAND POLICE APP, गौरा शक्ति एप आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुवे जागरूक कर हेल्प लाइन नंबर 112, 1930, 1090 का प्रचार प्रसार किया गया।


गोष्ठी में मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए बताया गया एवं पुलिस सप्ताह के दौरान यातायात समस्याओं की जानकारी कर समस्याओं को दूर करने के लिए सुझाव व निराकरण के उपाय उपलब्ध कराए जाने हेतु “मौहल्ला ट्रैफिक समिति” का गठन किया गया
गोष्ठी में अपराधियों द्वारा साइबर क्राइम हेतु अपनाए जाने वाले नए नए तरीकों व बचाव के उपायों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा गौरा शक्ति फीचर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया । साथ ही उपस्थित व्यक्तियों से अपने परिवारजनों व आसपास के लोगों को भी उक्त सम्बन्ध में जागरूक कर गौरा शक्ति एप में अपनी माताओं-बहनों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई साथ ही किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन झिरौली या 112 पर कॉल करने हेतु बताया गया ।

Ad Ad