बागेश्वर: बिलोना में शानदार कलश यात्रा के साथ भव्य गणपति महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ,देखिए विडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद मुख्यालय में श्री गणपति महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है आज गणेश चतुर्थी के दिन बिलोना में श्री गणेश पूजा महोत्सव का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा किया गया ।

बिलोना की गणेश पूजा जिले की प्रथम गणेश पूजा है जोकि 2004 से लगातार इस बार इस महोत्सव का बीसवां आयोजन है।आज सुबह क्षेत्र वासियों द्वारा गणपति पंडाल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओ ने पारंपरिक परिधान में बढ़ चढ़ कर भागेदारी की सर्वप्रथम कलश यात्रा समण धाम पहुंची और पवित्र सरयू नदी से जल लेकर गणपति पंडाल बिलोना पहुंची जहां जिले की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने महोत्सव का शुभारंभ किया,इस दौरान क्षेत्र के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग प्रस्तुति पेश की गई।

आज के इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग भी पंडाल में मौजूद रहे।
गणेश पूजा महोत्सव का यह आयोजन दश दिनो तक लगातार चलेगा जिसमे भजन कीर्तनो के साथ साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।