बागेश्वर:सांसद अजय टम्टा ने जनपद के कपकोट क्षेत्र की आपदाग्रस्त सभी बंद सडकें तत्काल खोलने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने जनपद के कपकोट क्षेत्र की आपदाग्रस्त सभी बंद सडकें तत्काल खोलने के निर्देश देते हुए प्रधानमंत्री आवासों को सभी सुविधाओं से लैस करने के निर्देश अधिकारियों को दियें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवासों में विद्युत, पानी, शौचालय तथा गैस संयोजन तत्काल देने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल खत्म हो गया हैं, इसलिए सभी अधिकारी विकास कार्यो में गति लाकर उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दियें कि अधिकारी आपस में बैठकर समस्याओं का समाधान करें, पत्राचार में अनावश्यक समय बर्बाद न करें।

सांसद श्री टम्टा ने कहा कि 2024 तक भारत को टीबी मुक्त करना हैं। जिसके लिए जन सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद में 174 टीबी मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सहकारी समितियों, एनजीओ से अपील की कि वे टीबी मरीजों को गोद लेकर टीबी रोगियों को मासिक पोषण किट दें व जांच आदि में मदद करके अपना योगदान दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए अपात्र व्यक्तियों के खाद्य सुरक्षा कार्ड निरस्त करते हुए गरीब पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने के निर्देश दियें। साथ ही जो खाद्य सुरक्षा कार्ड जमा कियें गयें हैं उनकी दोबारा जांच पुष्टि कराने के भी निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दियें। स्वास्थ विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सीएमओ को जनपद में स्वास्थ सुविधायें और बेहतर करने के निर्देश देते हुए 108 सेवा की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। विधायक कपकोट सुरेश गढिया ने कहा कि 108 की लापरवाही से गत दिनों सर्पदंश महिला की मृत्यु हो गयी थी,उन्होंने 108 के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवार्इ करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में संचालित सभी 108 सेवा वाहनों में सभी सुविधायें उपलब्ध रखने के निर्देश दियें। 

सांसद ने समाज कल्याण की समीक्षा करते हुए सभी प्रकार के पेंशनरों की जानकारी ली व जनपद क तीनों विकासखंडों में दिव्यांग शिविर लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने सड़क महकमों की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई द्वारा नरगोली पुल अभी तक पूर्ण ने कियें जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दियें साथ ही जनपद में पीएमजीएसवाई के सभी खंडों के कार्यो की सूची भी तलब की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पीएमजीएसवार्इ के सड़क कार्यो की निरीक्षण जांच कराने के साथ ही जो ठेकेदार कार्यो में देरी कर रहें हैं उनकी सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दियें, ताकि ऐसे ठेकेदारों को भविष्य में कार्य आवंटित न कियें जा सकें। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने जनपद में सुचारू विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दियें। अधि0अभि0 विद्युत ने बताया कि जनपद में ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण तीन गांवों में विद्युत सप्लार्इ बंद हैं साथ ही उन्होंने 30 ट्रांसफार्मरों उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया।

सांसद श्री टम्टा ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचार्इ योजना , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, श्याम प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रर्बन मिशन तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना आदि की समीक्षा की।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थें।