बागेश्वर:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्रओं ने रेशम वाटिका का कियाअवलोकन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर:नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर के छात्र-छात्रओं द्वारा देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा एवं मुगा रेशम वाटिका का अवलोकन कर विभिन्न बहुउपयोगी औषधीय प्रजातियों को करीब से देखा समझा साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ मानवीय सामाजिक पर्यावरण को स्वच्छ -साफ बनाने के स्वयं से ही प्रयास करने तथा जल,जंगल,जमीन की महत्ता को जीवन समझने की बातें बताई गई सभी प्रतिभागियों ने नमामि गंगे की अवधारणा को समझने का सफल प्रयास किया गया।कार्यक्रम में डॉ संजय कुमार टम्टा, डॉ अनुपमा ,डॉ हेमलता, टीना मलड़ा, रचिता रौतेला, मनीषा मलड़ा, आदि ने भागीदारी की इस दौरान पर्यावरण प्रेमी वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा द्वारा सभी छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रजाति के पौधों की जानकारी दी ।

Ad