बागेश्वर:जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल-नल में जल देने का लक्ष जानिए, कितनी सफल हो रही है योजना?

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल-नल में जल देने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में 840 राजस्व ग्रामों के अंतर्गत कुल 55943 घरेलू क्रियाशील जल संयोजनों को पेयजल से आच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिस हेतु जनपद में 481 पेयजल योजनाओं का गठन किया गया हैं,जिनकी कुल लागत 7801 लाख है। जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि ने बताया कि प्रथम चरण में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह मार्च तक 50390 परिवारों को घरेलू क्रियाशील जल संयोजन से आच्छादित किया जा चुका है,

शेष 5553 घरेलू जल संयोजन दियें जाने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में पेयजल निगम के साथ ही जल संस्थान व सिंचाई खंड कपकोट द्वारा 401 प्राकंलन गठित किये गयें, जिन्हें जिला समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिनकी कुल लागत 31235 लाख है, इनमें 06 पंपिंग योजना भी सम्मिलित है, जिनमें 156 राजस्व गांवों के 9971 परिवारों को पेयजल से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है। अधि0अभि0 ने बताया कि जनपद के अंतर्गत कुल 848 रा0प्रा0वि0/रा0उ0मा0वि0/रा0जू0हा0 संचालित है, जिनमें से 845 विद्यालयों को पेयजल से आच्छादित किया जा चुका है, इसी तरह जनपद में 793 आंगनबाडी केंद्र संचालित है, जिसमें से 790 आंगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल से आच्छादित किया जा चुका है, शेष 03 विद्यालयों व 03 आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्माणाधीन पंपिंग पेयजल योजनाओं से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद में 407 पंचायतों के अंतर्गत 355 पंचायत भवन है, जिनमें से 139 पंचायत भवनों को पेयजल से आच्छादित किया जा चुका है, शेष पेयजल विहीन 216 पंचायत भवनों को पेयजल से आच्छादित करने की कार्यवाही गतिमान है। इसी तरह जनपद के अंतर्गत कुल 121 सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, उप केंद्र संचालित है, सभी पेयजल से आच्छादित है। उन्होंने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु वर्तमान तक पेयजल निगम, जल संस्थान तथा सिंचाई खंड़ कपकोट को कुल 6247.61 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष आतिथि तक 5589.61 लाख व्यय किया जा चुका है।

Ad Ad