बागेश्वर: आनंदी अकादमी घिरौली में किया गया बाल मेले का आयोजन ,कुमाऊनी और गढवाली संस्कृति की देखने को मिली झलक
आज दिनांक 14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर आनंदी अकादमी घिरौली में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कुमाऊनी और गढवाली संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रकार के व्यंजन, परिधान, वाघ यंत्र, परंपरागत कृषि यंत्र, अल्पना, विभिन्न धातुओं के पुराने बर्तन और आभूमण के स्टॉल लगाए गए। बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा बागेश्वर श्रीमती बसंती देव के द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आने वाली पीढी हमारी प्राचीन सस्कृति व सभ्यता से परिचित होगी। हमे अपनी विरासत को सहेज कर रखना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री मनमोहन सिह भाकुनी, प्रधानाचार्थ श्री गौरव पंत, अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री जयंत सिह भाकुनी, श्री चंदन सिंह परिहार, श्री दीप चन्द्र लोहनी तथा शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।