देहरादून :(बिग न्यूज) अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी


अनिवार्य तबादलों की सूची 15 अप्रैल को होगी जारी
देहरादून: सुगम और दुर्गम से अनिवार्य तबादलों के दायरे में आ रहे शिक्षकों की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके आधार पर अपने स्कूल के प्रमुख के माध्यम से 20 अप्रैल तक सभी को अपने आवेदन व विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुहैया कराने होंगे। शुक्रवार शाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने तबादला कार्यक्रम के बाबत गाइड लाइन जारी की।उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को www.schooleducation.u k.gov.in विभागीय वेबसाइट पर जारी होने वाली सूची में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी सभी शिक्षकों का ब्योरा रहेगा। साथ ही रिक्त पदों का विवरण भी शामिल होगा। हर शिक्षक को दस विकल्प देने का अधिकार होगा। वेबसाइट पर दर्शाए जाने वाले रिक्त पदों के आधार पर ही तबादले किए जाएंगे। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए पूर्व के नियम ही लागू रहेंगे।शिक्षा विभाग का कहना है कि विभागीय वेबसाइट पर शिक्षकों और रिक्त स्थानों का ब्योरा अपलोड किया जाएगा। लेकिन ऐहतियातन शिक्षक भी अपने स्तर से रिक्त स्थानों की जांच और पुष्टि कर लें। मालूम हो कि शिक्षक वेबसाइट पर दर्ज रिक्त स्थानों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उनका कहना है कि कई बार अपेक्षाकृत सुगम क्षेत्रों के खाली पदों को छिपा लिया जाता है।

