देहरादून :(बिग न्यूज) इस अधिकारी को किया गया निलंबित


जिलाधिकारी, देहरादून के कार्यालय आदेशांक 261/आर०ए०-2025, दिनांक 01.04.2025 के माध्यम से गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डार में जिला प्रशासन की टीम द्वारा दिनांक 26/27.03.2025 को किए गए संयुक्त निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर पायी गयी अनियमितताओं के संबंध में जिलाधिकारी, देहरादून द्वारा गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डार पर तैनात श्री विष्णु प्रसाद त्रिवेदी, वरिष्ठ विपणन अधिकारी को निलंबित कर निलंबन काल में मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून के कार्यालय में संबद्ध किया गया है, साथ ही श्री विष्णु प्रसाद त्रिवेदी के स्थान पर किसी अन्य विपणन अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है।अतः उक्त के क्रम में नकरौंदा, गुलरघाटी राजकीय अन्न भण्डार पर अग्रिम आदेशों तक श्रीमती संयोगिता, वरिष्ठ विपणन अधिकारी, डोईवाला को तैनात किया जाता है। श्रीमती संयोगिता, वरिष्ठ विपणन अधिकारी, डोईवाला अपने कार्यों के साथ-साथ नकरौंदा, गुलरघाटी केन्द्र पर भी दैनिक राजकीय कार्यों का नियमानुसार संपादन करना सुनिश्चित करेंगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।


