स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के शिलापट्ट को तोड़े जाने पर पलायन गांव में रोष, परिजनों व संगठन ने जताया विरोध

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के पलायन गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम सिंह गड़िया और शहीद स्वर्गीय उमेश सिंह गड़िया के सम्मान में स्थापित शिलापट्ट को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से न सिर्फ परिजनों में, बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्वतंत्रता सेनानी संगठनों ने भी इस कृत्य की कड़ी निंदा की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की बागेश्वर इकाई के पदाधिकारियों और परिजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत चुनाव के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में संगठन के संरक्षक गिरिश चंद्र जोशी, अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार, सचिव सरला वर्मा, और कोषाध्यक्ष दीवान सिंह नेगी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि शिलापट्ट की पुनर्स्थापना और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 14 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन में संगठन के संरक्षक गिरिश चंद्र जोशी, अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार, सचिव सरला वर्मा, और कोषाध्यक्ष दीवान सिंह नेगी सहित अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए स्पष्ट किया है कि यदि शिलापट्ट की पुनर्स्थापना और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो 14 जुलाई को जिला मुख्यालय में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार ने कहा कि, यह शहीदों के सम्मान का मामला है। शिलापट्ट तोड़ना न सिर्फ हमारी भावनाओं का अपमान है बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की विरासत का भी। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वही उत्तराधिकारी संगठन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र प्रताप गड़िया ने कहा कि, उनके पिता और भाई ने देश के लिए बलिदान दिया। आज उनका नाम मिटाने की कोशिश की जा रही है। हम शांत नहीं बैठेंगे जब तक न्याय नहीं मिलता।वही कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले पर आक्रोश जताया है। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी मामले पर आक्रोश जताते हुए विरोध जताया। और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की।

Ad Ad
Ad Ad